छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी किसानों को करना पड़ रहा आंदोलन। अधिकारियों के दरवाजों पर दर-दर भटक रहे किसान,नहीं दे रहा किसानों की समस्याओं पर प्रशासन ध्यान


नानू गंग नहर के पुल पर हुए गहरे गड्ढे। युवा रालोद  आवाज उठाने को हुए मजबूर।मेरठ करनाल मार्ग पर  गांव नानू के निकट 150 वर्ष पूर्व  बने गंग नहर पुल पर  गहरे गड्ढे होने से  कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है  जिसको लेकर  युवा रालोद के  संजय चौधरी ने  अधिकारियों से बात कर  तुरंत पुल पर बने गहरे गड्ढों को तुरंत भर वाने और नानू के निकट दूसरा पुल निर्माण कराए जाने की मांग की । मेरठ करनाल हाइवे पर गंग नहर पुल की मियाद पूरी हो गयी है, उस पर गड्ढो की भरमार  है। जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही है कुछ दिन पहले गड्ढो की वजह से भलसोंना गाँव की एक लड़की नहर में गिर गई थी जिसे अपनी जान गवानी पड़ी थी।
आज  युवा राष्ट्रीय लोकदल के युवा नेता संजय चौधरी के नेतृत्व में युवा राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओ ने नानु पुल पर प्रदर्शन किया सड़क पर गड्ढो को दर्शाया। 
संजय चौधरी ने कहा किअगर जल्द ही इन गड्ढो को भरा नहीं गया तो किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है  लगता है की प्रशासन  इन गड्ढों की अनदेखी कर किसी बड़े  हादसे का इंतजार कर रहा है। अगर जल्दी ही इस समस्या का समाधान ना हुआ  तो सरधना उपजिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा। भाजपा सरकार जून से गढ़े मुक्त सड़कों की बात कर रही है पर सब बातें हवा हवाई हो जाती है। सड़के फॉइलो में बन रही है,  ज़मीन पर कोई काम नहीं हो रहा। 
इस अवसर पर रूबिश त्यागी, सतीश प्रधान, सत्यवीर त्यागी , देवदत्त , शाहिद, दीपक, अंकुर देओल, रोहित पुंडीर, विपिन,अमित, विक्रांत चौधरी, मनीष मलिक, आदि मुख्य रूप से  शामिल रहे।


अहमद हुसैन
 ट्रू स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच