चिल्ड्रन्स डे पर नन्हे बच्चो ने रंग बिरंगी वेश भूषा में मन मोह लिया, पंडित जवाहर लाल नेहरू की वेश भूषा में दिखे नॉनिहाल
नयी मण्डी स्थित किड्जी न्यू मण्डी स्कूल में नन्हे- मुन्ने बच्चो ने बड़े हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया ! सभी बच्चे पं० जवाहर लाल नेहरू की वेशभूषा में पधारे ! बच्चो दवारा रंगा- रंग कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ! विद्यालय की डायरेक्टर श्री मति चारु भारदवाज जी द्वारा नेहरू जी की तस्वीर पर गुलाब के पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सभी बच्चो को चिल्ड्रन डे की बधाई दी ।इस अवसर पर विद्यालय की कोर्डिनेटर श्रीमति शालिनी जैन जी ने बच्चो को बताया की भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन १४ नवम्बर को होता है इसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि नेहरू जी को बच्चो से बहुत प्यार था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे ! बाल दिवस बच्चो को समर्पित भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है ! देश की आजादी में भी नेहरू जी का बड़ा योगदान था ! प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश का उचित मार्गदर्शन किया था ! इसलिए आज हम भीउनके जन्मदिन को चिल्ड्रन डे के रूप में मानते है ! तथा इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चो को स्पेशल फील कराने के लिए उपहार भेंट किये गए ! तथा विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा भी बच्चो के लिए नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गयी । इस अवसर पर विद्यालय को मनमोहक रूप से बच्चो की प्रिय वस्तुओं से सजाया गया तथा विद्यालय के सभी बच्चो ने आयोजित सभी कार्यक्रमो का पूर्ण आनंद लिया तथा खूब मौज मस्ती की । विद्यालय की अध्यापिकाओं ने बच्चो को चाचा नेहरू के जीवन की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओ के बारे में बताया तथा बच्चो को नेहरू जी की तरह सदैव सबके साथ प्रेम से रहने के लिए प्रेरित किया तथा बच्चो को समझाया की हमें भी नेहरू जी दवारा उनके जीवन में अपनाये गए सद्गुणों जैसे दया, प्रेम, सहन शीलता तथा कठिन परिश्रम आदि को अपनाना चाहिए