दिल्ली की सेहत सुधरेगी तिब्बी कांग्रेस


नई दिल्ली ।अब लगेंगे दिल्ली वालों की सेहतमंदी में चार-चांद, आल इंडिया तिब्बी कांग्रेस का एक बड़ा कदम,  विद्यार्थियों को स्वस्थ समाज के निर्माण में निस्वार्थ भागीदार, सहायक और समाजी ख़िदमतगार बनाने के लिए सीख रहे हैं तिब्बी वर्ज़िशों की कार्यशाला में वशेष प्रकार के डर्बिक चिकित्सकीय व्यायाम, अन्य शिक्षा संस्थान भी आए साथ, 10 लाख युवाओं और 50 हज़ार शिक्षकों की ट्रेनिंग का कार्यभार संभालने वाले के.वी.अस. (मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार) के भूतपूर्व ट्रेनिंग कमिश्नर 1985 से अंतर्राष्ट्रीय योगा गुरु डा. बी. इस्लाम का संरक्षण हुआ प्राप्त, तिब्बी कॉलिजों की तरफ़ से  बधाई संदेशों का ताँता लगा,  कार्यशाला के ज़रिए तिब्बी कालिजों में अब पढ़ाया जायेगा डर्बिक तिब्बी वर्ज़िशों का पाठ, भारत सरकार के यूनानी सलाहकार कर रहे हैं पहली राष्ट्रिय स्तर की कार्यशाला का उद्घाटन।  इस अवसर पर डा. सैयद अहमद खां की सरपरस्ति, हकीम अताउर रेहमान अजमली की कोशिशों से बज़ाते-खुद अंतर्राष्ट्रीय योगा गुरु हकीम (डॉ.) बदरुल इस्लाम कैरानवी द्वारा डर्बिक चिकित्सकीय व्यायाममों की जादुई स्टेज कमांडर ट्रेनिंग के कामयाब और आज़माये हुआ नुस्ख़ों  की मदद से, केवल 1 घंटे के सत्र के बाद, विद्याथियों में हुआ बड़ा बदलाव, आत्मविश्वास बहुत बढ़ा, अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया और विद्याथि कह उठेंगे कि अब हम, *अट्ठारह तरह के डर्बिक व्यायाम समझ गए हैं, गहराई से जान  गए हैं, ज्ञाता हैं,  प्रशंसक हैं,  प्रचारक हैं, सही तरीके से इन को करा सकता हैं और इन व्यायामों के असाधारण लाभों के कारण यकीनन अब हम इन का अभ्यास जारी रखें गे और समाजसेवी भावना से दूसरों को भी कराएंगे और एक अच्छे, सच्चे देश प्रेमी नागरिक होने के नाते देश के  स्वस्थ के स्तर को ऊंचा उठाने में भरपूर योगदान देंगे ताकि हम सुखी रहें, हमारे माता-पिता, पड़ोसी, रिश्तेदार, बिरादराने-वतन, हमारे गुरुजन और सभी देशवासी हम पर फखर करें।  इस कार्यशाला की एक विशेष उपलब्धि यह रही की डा. इस्लाम, शिक्षा संस्थानों के प्रमुखों,  प्राचार्यों, प्रबंध निदेशकों, एवम अपने शिक्षकगणों  की प्रेरणा और उत्साह वर्धन से कई विद्याथि ट्रेनिंग लेते ही, स्वतः आगे बढ़ कर आये और उनहोंने अपनी छमता के जोहर दिखा कर आश्चर्य चकित करदिया, उन्हों ने डा. इस्लाम द्वारा सिखाई हुए छ डर्बिक व्यायामों को फौरन ही 500 विद्याथियों को  करा दिया।


    


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच