दिन छिपते ही लुट गया पैट्रॉल पम्प
मुजफ्फरनगर। बाईक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिन छिपते ही पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर सेल्समैन से हथियारों की नोंक पर हजारों रूपये लूटकर सनसनी फैला दी। बदमाश पैसा लूटकर सेल्समैन को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की फुटेज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निकाली और बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास किया।
मण्डी कोतवाली क्षेत्रा के भोपा रोड स्थित दीपचन्द बेनीचन्द एचपी पेट्रोल पंप पर दो बाईक सवार चार बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर वहां तेल दे रहे सेल्समैन रविन्द्र कुमार से पांच हजार रूपये लूट लिये। बदमाशों ने सेल्समैन रविन्द्र को शोर मचाने पर जान से मारने की ध्मकी देकर पफरार हो गये।
बताया जाता है कि दो बदमाशों ने नकाब भी लगा रखा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मण्डी कोतवाल संजीव कुमार ने गहराई से छानबीन करते हुए सेल्समैनों से बदमाशों के हुलिये के बारे में पूछताछ करते हुए सीसीटीवी पफुटेज कब्जे में कर बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ पाये। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को पकडकर जेल भेज दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूरा मामला सीसी कैमरे में कैद हो गया है।