दो दिवसीय नवाचार प्रदर्शनी में मुज़फ्फरनगर के बेसिक शिक्षको की धूम



 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ परिसर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षाग्रह "ज्ञानोत्सव" नवाचार प्रदर्शनी का आयोजन हुआ प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति  नरेंद्र कुमार तनेजा की  अध्यक्षता में मैं हुआ इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर के 4 ब्लॉक ने प्रतिभाग किया मुजफ्फरनगर जिले से सैयद आसिम तकरीम सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पुरबालियान नंबर 1 के संयोजन में अध्यापक एवं अध्यापिकाओ ने शिक्षण अधिगम सामग्री द्वारा अपने कार्यों को प्रदर्शित किया निरीक्षण करने आए अतिथियों ने नवाचारों को को सराहा और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया प्रतिभाग करने वाले विद्यालय निम्न प्रकार हैं ब्लॉक शाहपुर से प्राथमिक विद्यालय पुरबालियान नंबर 1 सैयद आसिम तकरीम, प्राथमिक विद्यालय सोहजनी तगान से हरेंद्र मलिक,ब्लॉक बुढ़ाना से प्राथमिक विद्यालय मदीनपुर से साजिदा प्रधानाध्यापिका अंजुम खातून समायोजित शिक्षामित्र ब्लॉक बघरा से प्राथमिक विद्यालय बरवाला नंबर 1 से मनोज प्रधानाध्यापक ब्लॉक खतौली से श्रीमती रीना सिंह सहायक अध्यापिका ब्लॉक मोरना से प्राथमिक विद्यालय नगला बुजुर्ग यतेंद्र कुमार सहायक अध्यापक ब्लॉक बुढ़ाना से प्राथमिक विद्यालय मिंडकाली से प्रीति चौधरी शामिल रहे !  6 नवम्बर बुधवार को प्रशस्ति पत्र वितरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश होंगे। पुरस्कार वितरण व प्रशस्ति पत्र वितरण  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के द्वारा किया जाएगा ।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच