दोनों समुदायों के 11-11 लोगो की शांति समिति गठित

पुरकाजी चेयरमैन ने बुलाई दोनो समुदाय की मीटिंग, सैकड़ो लोग हुए शामिल। पुरकाजी चेयरमैन ने आज कस्बे के सभी जाति धर्म के सेकड़ो ज़िम्मेदार लोगो को नगर पंचायत सभागार में मीटिंग में बुलाया मीटिंग में   पुरकाजी कोतवाल मौजूद रहे। दोनो धर्म के धर्मगुरुओं ने मीटिंग का नेतृत्व किया हिन्दू समाज की तरफ से पंडित घनश्याम दास तथा मुस्लिम समाज की तरफ से शहर काजी मुफ़्ती तनमीक अहमद शामिल रहे दोनो धर्मगुरुओं ने पूरे कस्बे से सुप्रीमकोर्ट के निर्णय को शांतिपूर्ण तरीके से मानने की अपील की पुरकाजी कोतवाल हरशरण शर्मा ने कहा कि  मिठाई बांटने आतिशबाजी करने या किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जायेगी । दोनो समुदाय के 11 लोगो की कमेटी बनाकर कस्बे के हालात पर नज़र रखी जायेगी।  पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी ने कहा कि हर हाल में प्रशासन का साथ दिया जायेगा यदि किसी भी समाज के व्यक्ति ने कोई गलत हरकत की तो उसकी शिकायत स्वयं करेंगे फ़ारुकी ने कहा हमारे लिए दोनो धर्म सम्मानजनक है किसी भी हाल में पुरकाजी का माहौल खराब नही होने देंगे 
     अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर नगर पंचायतों में सबसे पहले  चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी ने सफल मीटिंग कराई मीटिंग में उनके द्वारा आपसी भाई चारे के बनाया गया बैनर भी चर्चा बटोर गया सभी ने चेयरमैन की पहल की प्रशंसा की।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच