दूधिया रोशनी में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इण्डिया, डे नाईट टेस्ट 22 को कोलकत्ता में

22 नवम्बर को  टीम इंडिया पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलने जा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस के मैदान पर दूधिया रौशनी में खेला जाएगा। आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए साल 2012 में डे-नाइट टेस्ट की मंजूरी दी थी। सात साल के बाद भारतीय टीम गुलाबी गेंद से खेलने के लिए 22 नवंबर को ईडन गार्डंस के मैदान पर उतरेगी। इस गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले आइए जानते हैं डे-नाइट मुकाबले के कुछ ट्विस्ट के बारे में, जो इस खेल को और भी रोमांचक बनाएंगे।
बताते चले की 27 नवंबर, 1979 को पहली बार वनडे मैच दिन-रात में खेला गया था। इस ऐतिहासिक घटना के ठीक 36 साल बाद 2015 में इसी दिन से पहली बार टेस्ट मैच भी दिन-रात में खेलने की शुरुआत की गई। 22 नवंबर को 2019 को भारतीय टीम अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने जा रही है। कोलकाता का ईडन गार्डंस इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनेगा


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच