एक बार फ़िर इश्क की बलि चढ़ें रिश्तें.. भतीजी ने कराया था चाचा का कत्ल


सहारनपुर।घटना बड़ी ही दर्द विदारक है, मिरगपुर निवासी चौधरी यशपाल सिंह ने नागल से अपने घर देवबन्द लौटते समय नही सोचा होगा कि रास्ते मे उसकी मौत इंतजार कर रही है, घटना 8 अक्टूबर की है जब चौधरी यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, घटना से पूरे जनपद में सनसनी फैल गयी थी, जनपद के पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुचकर घटना का संज्ञान लिया और जांच प्रारम्भ की, पुलिस महकमें में अपनी बेस्ट पुलिसिंग का लोहा मनवा चुकी टीमें भी इस जांच में कूद पड़ी, नतीजन आज उक्त टीम द्वारा बड़ा खुलासा कर दिया गया, पूरी घटना प्रेम प्रसंग के इर्दगिर्द रही।
आपकों बतादें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने उक्त घटना के जल्द खुलासे के लिये क्राइम ब्रांच प्रभारी सुधीर उज्ज्वल व सर्विलांस प्रभारी मुबारिक हसन को बड़ी जिम्मेदारी के साथ लगाया, हर बार की तरह इस बार भी दोनों टीमों ने सनसनीखेज मर्डर का फ़िल्मी अंदाज में बड़ा खुलासा करने में बड़ी सफ़लता प्राप्त की।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता में चौधरी यशपाल की हत्या का बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हत्या में शामिल मृतक की भतीजी व उसके प्रेमी सहित उनके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से असलाह व एक स्कूटी भी बरामद कर ली गयी है, पुलिस पूछताछ में हत्यारे अंकुर और मृतक की भतीजी शिवानी का प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसके प्रेमी के साथ 2012 में मृतक ने मारपीट कर दी थी, अपनी हत्या होने के डर से अंकुर ने शिवानी की मदद से अपने अन्य साथी के साथ यशपाल सिंह की हत्या को अंजाम दिया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच