एक ही परिवार के 6 लोगो की सांसे टूटी,एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

नोएडा।ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर  देर रात हुए हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं हैं, जबकि आठ घायलों में अधिकतर बच्चे हैं। बुलंदशहर के गुलावठी के रहने वाले एक ही परिवार के 14 लोग रविवार देर रात ईको वैन में सवार होकर हरियाणा के बल्लभगढ़ से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही वैन सिरसा टोल के पास पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में वैन सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की अस्पताल में उपचार के दौरान जान चली गई।दुर्घटना में जान गंवाने वालों में शमशीरा, यासीन, फरजाना और चालक साकिर, बच्ची रेहाना और सुमाइला हैं। फरजाना मेरठ की रहने वाली थी, जबकि अन्य बुलंदशहर स्थित गुलावठी के मिट्ठेेे पुर के रहने वाले थे।घायलों में फरहान, रिहान, रुबियांन, शबनम, अक्सा, मुशर्रफ और सिदरा हैं। इन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। घायलों का हाल जानने के लिए एसएसपी वैभव कृष्ण, एसपी देहात रणविजय सिंह अस्पताल पहुंचे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच