एम0बी0ए0 व बी0बी0ए0 के छात्र/छात्राओ के लिये रूरल डवल्पमेन्ट विषय पर गैस्ट लैक्चर का आयोजन

 


एस0डी0 काॅलेज आफ मैेनेजमेन्ट स्टडीज के सभागार में एम0बी0ए0 व बी0बी0ए0 के छात्र/छात्राओ के लिये एक रूरल डवल्पमेन्ट विषय पर गैस्ट लैक्चर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं को कैरियर सम्बन्धी महत्वपूर्ण सूचनायें देना, काॅरपोरेट की कार्यप्रणाली से अवगत कराना ओर इस वैज्ञानिक युग में प्रबन्धन तकनीकी को बढावा देना था। 


काॅलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने नाबार्ड से आये अतिथि मि0 अभिशेक श्रीवास्तव (जिला विकास अधिकारी, नाबार्ड)को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया ओर उन्होने बताया कि महाविद्यालय का उददेशय समय-समय पर विभिन्न प्रकार के ज्ञान के स्रोतो के आयोजन द्वारा छात्र/छात्राओं की प्रतिभा को निखारना होता है एवं छात्र एवं छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की।


मि0 अभिशेक श्रीवास्तव ने बताया कि, बैंक की कार्य प्रणाली मे रोजगार सम्भावना से भी छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया तथा रूरल डवलपमेन्ट व साक्षात्कार से सम्बन्धित प्रनो के बारे मे जानकारी दी। छात्र एवं छात्राओ के साथ एक साक्षात्कार से सम्बन्धित सवालो  के उत्तर के बारे में गहनता से समझाया और इस प्रक्रिया में सभी छात्र एवं छात्राओ ने अपने-अपने उत्तरो की प्रतिक्रिया प्रस्तुत की। जिसमें मि0 अभिोक श्रीवास्तव ने उनके प्रनो का सही उत्तर देकर उनका मार्ग दर्शन किया। 


एम0बी0ए0 प्रवक्ता डा0 विभूति शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अन्त मे सभी छात्र एवं छात्राओं से रूरल डवल्पमेन्ट व साक्षात्कार से सम्बन्धित प्रतिक्रियाओं के बारे में जानकारी ली ओर जिसमे छात्र एवं छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को शान्त करने के लिये प्रन भी पूछे व उत्तर भी दिये और अन्त मे मि0 अभिोक श्रीवास्तव ने अपनी कार्यअवधि 2015 से अब तक का अपना बैंक अनुभव भी छात्रों के साथ बाँटा तथा छात्र/छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की। 


मीडिया प्रभारी डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में पारूल कुमार,  देव गुप्ता, , संदीप गर्ग, गंगा सागर, पूर्वी सिंघल आदि शिक्षकगण उपस्थित रहेे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच