फ़र्ज़ी जमानती कागज़ बनाने वाला पकड़ा


*जमानत से सम्बन्धित फर्जी कागजात बनाने वाला 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*


*जनपद मुजफ्फरनगर*


अवगत कराना है कि आज दिनांक 16.11.2019 को थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा जमानत से सम्बन्धित फर्जी कागजात बनाने वाले 01 शातिर अभियुक्त को कचहरी परिसर से गिरफ्तार किया गया।


*अभियुक्त का नाम व पता*
*1.* कलवे हैदर पुत्र रजा हसनैन निवासी 97/64 दक्षिणी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर।


*बरामदगी का विवरण*
*1.*  34 फर्जी आधार कार्ड
*2.*  02 रबर मोहर
*3.*  01 स्टाम्प पैड
*4.*  07 जमानत तस्दीक कागजात
*5.*  02 खाता विवरण पत्र
*6.* 01 उदरण खतौनी पत्र
*7.* 02 सादा कागजात (जिनपर राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार सदर की मोहर लगी है)
40-50 पास्पोर्ट साईज फोटो (विभिन्न व्यक्तियों के)


    


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच