फ़ूड कंपनी के कर्मचारी ने मौत को गले लगाया


मुजफ्फरनगर। छपार क्षेत्र के बरला मे किराए के मकान में रह रहे सहारनपुर जनपद युवक ने कमरा बन्द कर गले रस्सी का फन्दा डालकर आत्महत्या कर ली। मौके पर आई छपार पुलिस ने शव का पचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक पंकज सैनी पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी गांव बाज बजरंग थाना चिलकाना जिला सहारनपुर का रहनेवाला था, जो एमएलआर फूड्स प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड ताजपुर रोड निकट बरला इण्टर कालेज मे काम करता था। पंकज साहनी प्लांट में आपरेटर था। इसके चाचा का लड़का इसके कमरे में ही रहता था, जिसका नाम अनूप सैनी था। वह दो दिन पूर्व छुट्टी पर गया हुआ था। इसके पड़ोसी जितेंद्र ने देखा कि कमरा बन्द था। उसने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन कमरा नहीं खुला। इसके बाद इसके मोबाइल पर फोन किया। इसने फोन भी नहीं उठाया। जैसे ही उसने कमरे की खिड़की खोली तो पंकज सैनी गले में फंदा डालकर पंखे से लटका हुआ  मिला। अपने साथी राकेश कुमार को आवाज लगाई तो उन दोनों ने कमरा खोलने का प्रयास किया लेकिन कमरा अंदर से लॉक था उसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा व पचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया पुलिस मामले की जांच मे जुट गई।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच