गब्बर सिंह का स्टाइल पड़ा भारी, जाना पड़ा जेल

सोशल मीडिया पर अवैध् बन्दूक व कारतूसो की पेटी के साथ फोटो डालकर रोब गालिब करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया से एक फोटो चोकी इंचार्ज के व्हाट्सएप पर   भेजा था। इस फोटो में एक युवक दो नाली बन्दूक लेकर फोटो खिंचा रहा था और गले में एक कारतूस की पेटी डाल रखी थी, जिसका संज्ञान चौकी इंचार्ज संजय त्यागी ने किया और तत्काल ही दबिश दी गई। आरोपी अपने घर के पास ही टहलते मिल गया। चौकी इंचार्ज संजय त्यागी ने बताया कि आरोपी फिरोज पुत्र इकबाल निवासी ग्राम दीदाहेडी रोहाना  निकला। जिसने अवैध् बंदूक व कारतूस भी बरामद कराये। पुलिस ने पकडे गये आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल रवाना कर दिया गया। इससे पहले चरथावल पुलिस ने भी एक आरोपी को सोशल मीडिया पर अवैध् असलाह के साथ फोटो डालने के आरोप में गिरफ्रतार करके जेल भेजा था। जिसके बारे में चरथावल पुलिस को शिकायत मिली थी कि उसने अवैध् बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर पफोटो वायरल किया है। जिसके बाद पुलिस ने फोटो के आधर पर उसकी पहचान कराई। थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने बिरालसी निवासी सागर पुत्र बबली को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। हालांकि चार दिन तक आरोपी पुलिस को छकाता रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ा। उसके पास से मसकट व कारतूस भी बरामद किये गये थे।
 पुलिस का दावा है कि पकडे गये आरोपी बदमाश तो नहीं है, लेकिन ये युवक शौकिया फोटो डालते थे। रोहाना इंचार्ज संजय त्यागी ने बताया कि पकडे गये युवक पिफरोज के बारे में तपफतीश की गई तो पता चला कि फिरोज अपने दोस्तो को प्रभावित करने के लिए इस प्रकार के फोटो अपनी व्हाट्सऐप डीपी पर लगाता था। जहां से कुछ लोगों ने फोटो काॅपी करके इन फोटो को वायरल कर दिये थे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच