गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक हालत में मिले तीन प्रेमी जोड़े

 



धर्म नगरी हरिद्वार की कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर  ऋषिकुल क्षेत्र में एक चर्चित गेस्ट हाउस पर छापेमारी करते हुए 3 जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर गेस्ट हाउस संचालक को   मायापुर चौकी ले जाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में हमेशा की तरह इस बार भी पकड़े गए जोड़ों ने अपने आपको मित्र बताया इसको लेकर अभी पुलिस तहकीकात ही कर रही थी कि कुछ तथाकथित नेताओं ने  गेस्ट हाउस संचालक की पैरवी  करनी शुरू कर दी तथा नियमों का हवाला दे देते हुए  सहमति का चोला उढाते  हुए  संचालकों  पर कार्रवाई न करने की बात कही ! आपको बताते चलें कि गेस्ट हाउस  हाउस में पहले भी कई बार छापेमारी हो चुकी है लेकिन सेटिंग गेटिंग के चलते  देह व्यापार का कारोबार घंटों के हिसाब से बदस्तूर जारी है अब सवाल यह उठता है कि क्या नियम कायदों की का हवाला देकर गेस्ट हाउसो को  हरिद्वार की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसके सहारे दी  जा रही है जबकि चर्चित गेस्ट हाउस पूरे क्षेत्र में बदनाम है जिसकी वजह से आसपास के कॉलोनी वासी भी खासे परेशान है जहां आए दिन नए-नए जोड़ें फ्रेंडशिप के नाम पर आते हैं और कुछ ही घंटों में मौज मस्ती करने के बाद मोटी रकम अदा कर चले जाते हैं ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस नहीं है  लेकिन कानून में बंधे होने के कारण पुलिस अपने आप को बेबस करार देती है जबकि फ्रेंडशिप के नाम पर जब  पैसे का लेनदेन होता है तो वह वेश्यावृत्ति के श्रेणी में आता है । हरिद्वार  पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से कुछ गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित करने की शिकायतें मिल रही थी इसके चलते आज ऋषिकुल  क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस पर छापेमारी की गई जिसमें 3 प्रेमी जोड़े मिले मायापुर चोकी लाकर  पूछताछ करने पर  जोडो ने  अपने आप को मित्र बताया जिनमे एक शादी शुदा महिला भी थी  जिनको तहकीकात के बाद जाने दिया ! लेकिन गेस्ट हाउस संचालक की  संदिग्ध गतिविधियां व गेस्ट  हाउस रजिस्टर को देखने पर प्रतीत होता है कि संचालक  घंटों के हिसाब से कमरे किराए पर  देता है इस तरह के कृत्य  की जानकारी गेस्ट हाउस  संचालक को थी जिसके आधार पर गेस्ट हाउस संचालक के विरुद्ध उचित कानूनी  कार्रवाई कर  की जा रही है ! क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेंगी ताकि हरिद्वार की मर्यादा से किसी को खिलवाड़ ना करने दिया जाए !


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच