हाईकोर्ट के आदेश पर अंजली जैन को रिहा कर दिया गया, अंजली जैन को लेने उनके पति इब्राहिम और उसके दोस्त सखी सेंटर पहुंचे
बहुचर्चित अजंली जैन मामले में बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। दरसअल बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश पर अंजली जैन को रिहा कर दिया गया है। अंजली जैन को लेने उनके पति इब्राहिम और उसके दोस्त सखी सेंटर पहुंचे थे। अंतत: अंजली जैन को पति इब्राहिम को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि अंजली के परिजन उसे लेने नहीं पहुंचे थे। बता दें कि बीते दिनों हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि अंजली को उसके मर्जी के अनुसार रिहा कर दिया जाए।
गौरतलब है कि बीते दिनों अंजली ने अपनी रिहाई को लेकर सखी सेंटर के सामने आमरण अनशन पर बैठ गई थी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन में अंजली जैन को छोड़ने का समय निर्धारित कर दिया गया है।