हत्यारोपियो को होटल में अय्याशी कराने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित
हरदोई- हरदोई जेल में बंद हत्यारोपी की गोरखपुर में पेशी के दौरान सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही हुई उजागर, होटल में बंदी के साथ सिपाही उड़ा रहे थे दावत, आपत्तिजनक हालत में कमरे से मिला बंदी, छापेमारी के दौरान बंदी के साथ एक महिला भी मिली, महिला बताई जा रही है बंदी की पत्नी, हरदोई जेल के बंदी राघवेंद्र सिंह ऊर्फ डब्लू की देवरिया में थी पेशी, गोरखपुर आकर होटल में सुरक्षाकर्मयों के साथ बंदी उड़ा रहा था दावत, देवरिया जिले के पथहरट गांव का रहने वाला है बंदी, कैंट पुलिस की छापेमारी में हरदोई के सुरक्षाकर्मियों की खुली पोल, हरदोई एसपी को भेजी गयी सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही की रिपोर्ट , एसपी आलोक प्रियदर्शी ने किया तीनो सिपाहियों को निलंबित ।