इण्डियन मैडिकल एसोसिएशन से जुडे कई दर्जन चिकित्सकों ने जीआईसी मैदान पर चल रहे स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन भी मरीजों को सेवाएं दी

इण्डियन मैडिकल एसोसिएशन से जुडे कई दर्जन चिकित्सकों ने जीआईसी मैदान पर चल रहे स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन भी मरीजों को सेवाएं दी, जिन चिकित्सकों के यहां लम्बी कतार में लगकर कई-कई दिन तक भी मरीजों को समय नहीं मिल पा रहा था, वे चिकित्सक आज यहां आम जनता की पहुंच में थे। नामी चिकित्सकों ने यहां मरीजों का उपचार किया, यही वजह थी कि लगभग 20 हजार मरीज यहां उपचार कराने के लिये पहुंचे। कुछ संगठनों के सहयोग से दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया गया।


आईएमए के अध्यक्ष डाॅ. रविन्द्र जैन, सचिव डाॅ. यश अग्रवाल, डाॅ. सुनील सिंघल, डा. यूसी गौड, डा. ईश्वरचन्द्र, डा. अनिल कक्कड, डा. ताराचंद, डा. डीवी गौतम, डा. रविन्द्र सिंह, डा. केके गोयल, डा. यश अग्रवाल, डा. अभिषेक यादव, डा. रीना त्यागी, डा. जोया राणा, डा. अमन गुप्ता, डा. ईना गुप्ता, डा. राजीव सिंघल, डा. रविन्द्र जैन, डा. हरीश, डा. संजीव सिंघल, डाॅ. हरीश कुमार, डाॅ. अभिषेक गौड, डाॅ. ईना जैन व अन्य चिकित्सकों ने नागरिकों को निःशुल्क परामर्श व उपचार दिया। मीडिया प्रभारी डाॅ. सुनील सिंघल ने बताया कि गैर सरकारी संस्थाओं का काफी सहयोग रहा। यहां मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ पैथोलाॅजी एवं अल्ट्रासाउण्ड के लिये भी मरीजों को सलाह दी गई। जरूरतमंदों को निःशुल्क उपचार के साथ पैथोलाॅजी भी दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएस मिश्रा ने सभी अधिकारियों, चिकित्सकों, प्रयत्न संस्था, आर्ट आफ लिविंग, मैडिकल कालेज, एसडी एपफएम 90.8, आईएमए, एसडी फार्मेसी, एसडी माॅसकाॅम विभाग आदि विभागों से जुडे छात्रा-छात्राओं  का आभार व्यक्त किया। मेले में मुख्य रूप से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण, डा. वी.के. सिंह, डा. बी.के. ओझा, डा. एसके अग्रवाल, डा. घनश्यामदास, वीना शर्मा, श्रीमती अलका सिंह, श्रीमती पुष्पा रानी, डा. गीतांजली वर्मा, उदयवीर सिंह, अनुज सक्सैना, रवि कुमार, सरगम सक्सैना, काव्या शर्मा आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन डा.  लोकेश गुप्ता एवं कोर्डिनेटर रूचि श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।


 

 

प्रयत्न की टीम के प्रयास रंग लाये
इस स्वास्थ्य मेले में आयोजन तो जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया था, लेकिन जागरूकता का काम स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के पास था, जिसमें प्रयत्न टीम ने कई दिन पहले से जागरूकता शुरू की, इसके लिये सोशल मीडिया माध्यम बनाया गया। प्रयत्न अध्यक्ष समर्थ प्रकाश व महासचिव असद फारूकी टीम के साथ जागरूक करने में जुटे रहे। इसी का असर रहा कि जरूरतमंद लोग इस स्वास्थ्य मेले में लाभ उठाने के लिये पहुंचे। इसके अलावा आर्ट आफ लिविंग, मुजफ्फरनगर मैडिकल काॅलेज व एसडी गु्प के टीचर्स एवं छात्रा-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच