जामिया आईशा सिद्दीका में तालीमी बेदारी व सीरत ए रसूल प्रोग्राम सम्पन्न
चरथावल:-ग्राम नंगला राई स्थित जामिया आईशा सिद्दीका लीलबनात में तालीमी बेदारी व सीरत ए रसूल प्रोग्राम में हुए नुसरत जहां खतीजी ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा की जरूरत है इसीलिए सभी अपनी बच्चियों को शिक्षा जरूर दिलाए
चरथावल विकासखण्ड के ग्राम नंगला राई स्थित जामिया आईशा सिद्दीका लील बनात में तालीमी बेदारी व सीरत ए रसूल प्रोग्राम का आयोजन किया गया प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या नुसरत जहां खतीजा व संचालन राहत हुदा ईरशादी ने किया प्रोग्राम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की जामिया की बच्चियो ने नात, तकरीर व कई तरह के प्रोग्राम पेश किए इस मौके पर बोलते हुए नुसरत जहां ने कहा कि आज के दौर में रसुलुल्लाह सल्लाल्लाहो अलैहि वसल्लम की जीवन एवं आचरण के संदेश को आम करने एवं उस को बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिए हर मसलक के लोगों को एक साथ मिल कर काम करना होगा विशेष रूप से महिलाओं में इस संदेश पहुँचाने की आवश्यक्ता है । उन्होंने कहा कि अगर हम लोग अपनी जिंदगी रसुलुल्लाह सल्लाल्लाहो अलैहि वसल्लम की तरह गुजारेंगे तो हमें किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी और हमें हमेशा इसके लिए कोशिशें करनी होंगी तथा हर चेलेंज का सामना करना होगा राहत हुदा इरशादी ने बोलते हुए कहा कि वालिदेन अपने बच्चों को दीनी तालीम जरूर दिलाए।उन्होंने कहा कि मुसलमान दीनी तालीम से दूर होता जा रहा है। शरीअत पर अमल करके ही दुनियावी और आखिरत की कामयाबी हासिल की जा सकती हैं। अल्लाह ने इस्लाम को तमाम मजहबों में सबसे बेहतरीन मजहब करार दिया है। लिहाजा, सभी लोगों को शरीअत पर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों सीरत ए रसूल अपनानी चाहिए। मुसलमानों को कुरान और हदीस पर अमल करना चाहिए। हुजूर की सुन्नतों पर चलकर जिदगी गुजारनी चाहिए।इस मौके पर नुसरत जहां,मैमुना खातून,राहत हुदा, फहमीदा रानी,साफिया हुमा सिद्दीकी,नाजरीन सिद्दीकी,शीबा सिद्दीकी,नाजरीन त्यागी,आमना खातून,खुशनुमा,शमा प्रवीन,नरगिश सिद्दीकी,सबिया खानम,आफरीन त्यागी,इफ्फत जहां आदि मौजूद रहे।