खतौली में पत्रकार पर जानलेवा हमले में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज, 2 नामजद
खतौली कोतवाली के नजदीक सडक किनारे तीन युवकों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। गम्भीर हालत में तीनों घायलों को सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया है। थाने पर दो लोगों को नामजद कराते हुए संगीन धराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
दैनिक शाह टाइम्स के खतौली तहसील प्रभारी आशीष सैनी ने खतौली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात 10 बजे वह अपने साथी रालोद नेता विवेक व आशु अहलावत के साथ समाचार संकलन के बाद थाने के नजदीक पोस्ट आफिस के बाहर खडे थे, तभी यहां एक अज्ञात युवक आ गया और उसने उनके साथ गाली-गलौच करनी शुरू कर दी, विरोध् किया, तो उसने अपने साथियों को फोन करके बुला लिया, एक कार में सवार कई लोग आ गये और उन्होंने तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे तीनों के सिर फट गये और हालत गम्भीर हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इन लोगों ने कार से टक्कर मारकर तीनों लोगों की हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। हमलावरों की पहचान हर्षित भारद्वाज पुत्र रविन्द्र व रविन्द्र पुत्रा धरवीर निवासी लोधा कालोनी जीटी रोड खतौली के रूप में हुई है। इनके अन्य साथियों की पहचान नहीं हो पायी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संगीन धराओं में रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।