कुछ अलग अंदाज में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मामौर के बच्चो ने मनाया चिल्ड्रन्स डे


शामली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मामौर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया।छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता,पर्यावरण, देशभक्ति,बालिका शिक्षा आदि पर आधारित चार्ट-पोस्टर बनाये और नाटक का मंचन एवं भाषण प्रस्तुत किये गये।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद द्वारा पं० जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वाधीनता आंदोलन में उनके बलिदान, आजाद भारत के विकास में उनकी विचारधारा, शिक्षा,स्वच्छता,ग्रामीण विकास आदि में किये गये योगदान के बारे में बताकर शिक्षा और समाज सेवा के प्रति बच्चों को प्रेरित किया।राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त सहायक अध्यापक मौ० यामीन ने बाल अधिकार और भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किया गये स्वच्छ भारत अभियान के तहत बाल स्वच्छता,स्वच्छ भोजन,स्वच्छ पेयजल,स्वयं की स्वच्छता आदि के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया गया।कार्यक्रम का  संचालन मीना मंच की पॉवर एंजिल पारुल द्वारा किया गया।नवाब,शिक्षा, किरण,शफीक, सुलेसना,सीमा आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच