मानव स्वस्थ्य तो देश  स्वस्थ्य

मानव स्वस्थ्य तो देश 
स्वस्थ्य। इसी सोच के साथ सरधना की अग्रणी संस्था जनहित स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र के माध्यम से चिकित्सा सुविधाओं का भरपूर लाभ आमजन तक पहुंचना है।चिकित्सा क्षेत्र में तमाम योजनाओ की जानकारी कराकर नागरिकों को रोगमुक्त कराने की अलख को आगे लेकर 
चलने का जिम्मा सभी के उपर समान रूप से  है तथा इसकी पहल में लगी अनेक स्वास्थ्य संस्थाओं की भूमिकाओ का विशेष  योगदान है।आज जन हित स्वास्थ्य सेवा समिति के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया । जिसमें संस्था के द्वारा ग्रामीण अंचल व अति गरीब परिवारों में छोटी-छोटी बीमारियों के प्रति लापरवाही के कारण होने वाली बड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया । इसके साथ ही आशा कार्यकत्री के माध्यम से चिकित्सा सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया ।
      कार्यक्रम में  चिकित्सको व सर्वोच्च योगदान देने वाली आशा कार्यकत्रियो का सम्मान भी  किया गया। प्रशासनिक स्तर से  कलक्शन सैक्शन हैड/डब्लू.बी. एन. व उत्तर प्रदेश कलेक्टोरेट कर्मचारी संघ के  मण्डलीय मंत्री तथा पर्यावरण संरक्षण समिति के राष्ट्रीय सचिव अनिल मौर्य ने कार्यक्रम को कामयाब बनाने में विशेष सहयोग दिया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए सूर्य देव त्यागी व सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
       टी.बी. व,गर्भवती महिलाओं  को समय-समय पर चिकित्सा सुविधाओं का भरपूर लाभ दिलाये जाने हेतु आगह किया गया ।कार्यक्रम  का संचालन शिक्षक नेता दीपक शर्मा ने किया।तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर संस्था अध्यक्ष मिर्जा मौ.इस्माइल  द्वारा सभी का आभार वियक्त किया गया,  कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र व नगर के सैकड़ो लोग शामिल रहें । कार्यक्रम के इस अवसर पर सप्लाई इंस्पेक्टर शिखा पांडे नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सबिला अंसारी शावेज निजाम रेहान मलिक। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राजेश कुमार डॉ अमित कुमार त्यागी सरधना जैन मिलन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर वीर चिकारा जीशान कुरैशी समर कुरैशी वीरेंद्र चौधरी नीरज जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच