माफी मांगे विधायक खतौली, कांग्रेस ने दी तीख़ी प्रतिकिर्या, अब्दुल्ला आरिफ ने ट्वीट कर कहा: पद के अयोग्य है सैनी
खतौली विधायक विक्रम सैनी व ब्राह्मण समाज के लोगो के बीच हुए विवाद में कांग्रेस भी कूद गई है। इस मामले में कांग्रेस की युवा विंग के प्रदेश महासचिव अब्दुल्ला आरिफ ने ट्वीट करके तीखी प्रतिकिर्या दी हैं। उन्होंने कहा कि विधायक विक्रम सैनी इस पद के योग्य नही है, जिस तरह वे सर्व समाज के लोगों के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर रहै है वह सही नही है। उन्हें इसके लिए माफी चाहिए।