मंसूरपुर में हुआ सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत
देर रात मुज़फ्फरनगर में-गन्नों से भरे ट्रॉले में सामने से बाइक टकराने पर बाइक पर सवार मुबारिकपुर निवासी पवन पुत्र मंगता तथा अभिषेक पुत्र धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल।जिनमें से उपचार के दौरान पवन की हुई मौत।तथा दूसरे को गंभीर अवस्था के चलते मेरठ रेफर किया गया।युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों मे बुरी तरह मचा कोहराम।देर शाम मंसूरपुर से अपने गांव मुबारिकपुर जा रहे थे दोनों।पुरबालियान के समीप की घटना।