मीरापुर शादी में आ रहे थे पांच इंजीनियर, सड़क हादसे में सभी की जान चली गई


सरधना के कांवड़ मार्ग पर हुए हादसे में पांच जूनियर इंजीनियरों की मौत होने से परिजनों में मचा कोहराम। पुलिस ने सभी को भेजा पोस्टमार्टम हाउस। परिजन पहुंचे थाने घटना बीती रात लगभग 3 बजे की बताई गई है ।जानकारी के अनुसार नोएडा की लूमैक्स कंपनी में काम करने वाले पांच दोस्त मारुति रिट्ज कार एचआर, एल 6845 से जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर  में अपने साथी निशांत पुत्र राज कुमार की शादी में शरीक होने के लिए चले थे जैसे ही इनकी गाड़ी कांवड़ मार्ग पर सरधना थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर के सामने पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक नंबर यूपी 78 एलआर 5846 से जोरदार भिड़ंत हो गई घटनास्थल पर ही पांचो लड़कों की मौत हो गई बताया जा रहा है के गाड़ी में से पांचों शव को निकालने के लिए पुलिस को भारी-भरकम मशक्कत करनी पड़ी। उनकी जेबों से निकले कागजात पहचान कर  उनके परिजनों को सूचना दी गई सुबह थाने पहुंचे परिजनों ने समस्त जानकारी। दी मृतक सचिन के चाचा मेनपाल सिंह ने बताया के सभी मृतक आपस में गहरे मित्र थे। तथा मित्र की शादी में शरीक होने के लिए जा रहे थे नोएडा स्थित बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री ल्यु मैक्स मैं कार्य करते थे सभी मृतकों कि पहचान कैलाश पुत्र देवी सहाय नारनौल ,ओमप्रकाश सुभाष रेवाड़ी,अंकित पुत्र विनोद सोनीपत, मोहित पुत्र अज्ञात व  सचिन पुत्र सतपाल झबरेड़ा हरिद्वार के रूप में हुई।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच