मेरठ-करनाल मार्ग पर फिर हुआ हादसा, लुधियाना के युवक की जान गई, कई गंभीर

मेरठ करनाल हाईवे पर हुई दुर्घटना।एक की मौत तीन गंभीर घायल।तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी की ट्रक से टक्कर में
कार चालक की मौके पर मौत। कार सवार अन्य 3 लोग गंभीर घायल।दिल्ली हायर सेंटर रेफर  किया ।  मेरठ करनाल हाईवे पर गांव डाहर बाईपास पर सुबह लगभग 3 बजे घटित हुई है ।सुरूरपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया एक इनोवा कार मेरठ की तरफ से शामली की तरफ जा रही थी जब यह कार करनाल हाईवे के गांव डहर बाईपास के निकट पहुंची तो अचानक डिवाइडर से टकरा गई डिवाइडर से टकराकर जैसे ही कार पलटी तो सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी ।घटना में कार चला रहे कार  चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेरठ अस्पताल भेजा जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। जेब से मिली आईडी से के आधार पर यह सभी लोग लुधियाना के बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार मृतक एवं घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मृतक के शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया गया है।


अहमद हुसैन
 ट्रू स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच