मेरठ से पानीपत को जाने वाली रेलवे लाइन के सरधना क्षेत्र से गुजरने की घोषणा पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर


सरधना विकास समिति  के तत्वावधान में सरधना से रेलवे लाइन गुज़रने की घोषणा की खुशी में एक धन्यवाद मीटिंग का आयोजन सूर्य देव त्यागी के आवास पर किया। सभा की अध्यक्षता सूर्य देव त्यागी ने की जब के संचालन डॉ फुरक़ान सरधनवी ने किया। मीटिंग में सूर्य देव त्यागी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सरधना से रेलवे लाइन गुज़रने से सरधना का विकास होगा यहां के मुख्य कारोबार जैसे खदर, नोज़िल पिलनजर, आदि को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सांसद dr संजीव बालियान और विधायक संगीत सिंह सोम का धन्यवाद किया।और समिति के कार्य करणी अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहा कि सरधना ट्यूरिस्ट प्लेस है जिस की वजह से यहां पर लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी। और रेलवे विभाग को फायदा भी होगा। में इस घोषणा का खुले दिल से स्वागत करता हूँ। समिति के महासचिव और केके पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील कुमार ने भी इस घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा को भी रेलवे लाइन आने से काफी फायदा होगा। इस अवसर पर समिति के मंत्री समर कुरेशी ने भी रेलवे लाइन आने और स्टेशन बनने की घोषणा से अपनी खुशी का इज़हार किया। और सांसद डाक्टर संजीव बालियान और विधायक संगीत सिंह सोम का शुक्रिया भी अदा  किया। मीटिंग में समिति के मन्त्री मलखान सिंह सैनी ,उपाध्यक्ष मंगू प्रधान, उपाध्यक्ष कमलेश पालीवाल और इंजीनियर अनुज त्यागी आदि ने भी अपने अपने विचार रखें।
अहमद हुसैन
 ट्रू स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच