MLC चुनाव की रणनीति बनाई कांग्रेस ने
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला काज़ी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश किसान कॉंग्रेस के अध्यक्ष व MLC प्रत्याशी यतेन्द्र कसाना से मिलकर चुनाव की भूमिका बनाई। बुढाना पहुंचे यतेंद्र कसाना ने कहा कि प्रदेश में भाजपा से जुड़े लोग अवैध कार्यो में लिप्त है, लगता हैं कि यहां सरकार नाम की कोई चीज़ नही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभाने को पूरी तरह से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत किया जा रहा है।