MLC चुनाव की रणनीति बनाई कांग्रेस ने

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला काज़ी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश किसान कॉंग्रेस के अध्यक्ष व  MLC  प्रत्याशी      यतेन्द्र कसाना से मिलकर  चुनाव की भूमिका बनाई। बुढाना पहुंचे यतेंद्र कसाना ने कहा कि प्रदेश में भाजपा से जुड़े लोग अवैध कार्यो में लिप्त है, लगता हैं कि यहां सरकार नाम की  कोई चीज़ नही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभाने को पूरी तरह से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच