मुनकाद अली बोले- में बहन जी का सिपाही!मरते दम तक नही छोडूंगा बसपा को

 


(शाहवेज खान)


मेरठ।बसपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को लेकर बीते 2 दिन से एक पोस्ट लगातर वायरल हो रही है जिसमे उनका नाम भीम आर्मी के साथ जोड़ा गया है। चंद्रशेखर रावण भी उनके सम्पर्क में है। इस मामले में मुनकाद अली ने एक कहा कि जो पोस्ट हैै उससे उनका कोई लेना देना नही है यह कोई राजनीतिक षडयंत्र है।उन्होंने कहा कि वह बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आदेशों का पालन करते हैं और उनकी बदौलत ही वह विधानसभा अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष , राष्ट्रीय महासचिव व 2 बार राज्य सभा सांसद रहा हूँ, साथ ही अन्य प्रदेशों की ज़िम्मेदारी भी उनपर रही है। उन्होंने कहा कि वह 30 वर्षों से बसपा में है और बहन जी के आशिर्वाद से किठौर में आज उनकी पत्नी पुत्रवधु चैयरमेन है। उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर को लेकर जो पोस्ट चल रही है उससे उनका कोई लेना देना नही है। उन्होंने कहा कि वह मरते दम तक बसपा में रहेंगे और उनका परिवार हमेशा बहन जी का ऋणी रहेगा। वही उन्होंने पोस्ट का कड़े शब्दों में निंदा की।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच