मुज़फ्फरनगर के 4 इंटर कॉलिज डिबार, 3 साल तक रहेंगे काली सूची में

मुज़फ्फरनगर के 4  इंटर कॉलेजो को शासन ने बोर्ड परीक्षा  का केंद्र नही बनाने का निर्णय लेते हुए इन्हें 3 वर्ष के लिए डिबार करने का निर्णय लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि गत वर्ष जनता इंटर कॉलिज बाढ़ में नकल मामले के बाद इस केंद्र की पुनः परीक्षा करानी पड़ी थी, जिसके चलते इस केंद्र को ब्लैक लिस्ट किया गया है। 2018 मामले के चलते चौधरी तिलकराम इंटर कॉलिज खतौली,आर्य इंटर कॉलिज सिकंदरपुर गढ़वाड़ा व जनता इंटर कॉलिज मुस्तफाबाद पचेन्डा को डिबार किया गया है।जनता इंटर कॉलिज में जीव विज्ञान की परीक्षा का पेपर पहले ही खोल दिये जाने के चलते चर्चाओं में आया था, इसी के चलते इसे भी काली सूची में डाला गया है।इन कॉलेजो को 2022 तक परीक्षा केंद्र नही बनाया जाएगा। true स्टोरी एक्ससीलुसिव।  जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि मुज़फ्फरनगर के कुल 4 केंद्र डिबार किये गए है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच