मुज़फ्फरनगर के किसानों ने किया घेराव
मुज़फ्फरनगर में जमीन के बदले अनुदान न मिलने पर किसानों द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि जब तक उन्हें जमीन का मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक वे काम नहीं होने देगे। उन्होंने गत दिवस रेलवे ट्रैक निर्माण का काम रूकवा दिया था आज किसानों ने निर्माण कम्पनी के कार्यालय का घेराव किया और स्पष्ट किया कि जब तक उनकी अनुदान राशि नहीं मिलेगी तब तक कार्य नहीं होने देगे। ग्राम प्रधान पूजा सहरावत, विपिन कुमार, ब्रजपाल सिंह, रईसुदीन, डा. उदयपाल, रामलखन, बाबूराम, अनिल कुमार, बिजेन्द्र कुमार व सचिन कुमार आदि ने ग्राम जडौदा ने रेलवे मंत्रालय द्वारा बीएफसीसी फराईट काॅरीडोर योजना के तहत यहां रेलवे ट्रैक का निर्माण कराने में किसानों की जमीन जाने की बात कही। इनका कहना था कि रेलवे विभाग द्वारा किसानों को उनकी जमीनों का पूरा मुआवजा नहीं दिया गया है। जब तक मुआवजा पूरा नहीं मिलता तब तक किसान यहां अध्ग्रिहित जमीन पर काम नहीं होने देगे। गत दिवस किसानों ने ठेकेदार राजीव को भी बंध्क बना लिया था। इनका कहना था कि विभाग द्वारा मुआवजे के अतिरिक्त प्रत्येक किसान के परिवार को अनुदान के रूप में साढे पांच लाख रूपये की नगदी या एक व्यक्ति को नौकरी देने का प्रावधन है, मगर गांव के चार सौ किसानों को न तो अनुदान मिला और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी गई..