मुज़फ्फरनगर की अल्का को मिला शून्य निवेश इनोवेशन अवॉर्ड


शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार करने के लिए अल्का मलिक सहायक अध्यपिका प्राथमिक विद्यालय तावली विकास क्षेत्र बघरा को श्री अरविंद सोसाइटी द्वारा प्रशंसा पत्र देकर टीचर इनोवेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया है । 
   अल्का मलिक  ने प्राथमिक विद्यालय तावली में शून्य निवेश नवाचार किया है,शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में निरंतर प्रयासरत है शून्य निवेश नवाचार से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक है इनोवेशन से  बच्चो की सीखने की गति बढ़ती है एवं प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है, अरविंद सोसाइटी द्वारा देश के सभी विद्यालय में नवाचार को पहुंचाया जाता है जिससे अधिक से अधिक बच्चे लाभांवित हो सके, इस पर उन्होंने कहा शिक्षक राष्ट निर्माण मे महत्तवपूर्ण भूमिका  निभाता है यदि शिक्षक के योगदान को सहयोग व सम्मान मिले तो शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में अतुल्य योगदान दे सकते है , चरित्र निर्माण, नैतिक मूल्यों की शिक्षा को आवश्यक बताया है। सभी शिक्षको ने अल्का मलिक को बधाई दी है


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच