मुज़फ्फरनगर में स्पा सेंटर पर छापा, लड़के व लडकिया मिले, मालिक सहित 2 का चालान

मुजफ्फरनगर। महावीर चोक स्थित एक बड़ी मार्किट में चल रहे स्पा सेंटर एवं यूनिसेक्स सैलून पर पुलिस ने छापा मारकर कुछ युवक एवं युवतियों को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष समयपाल अत्रि ने बताया कि यहां मिले शामली निवासी विपिन जैन व जडौदा निवासी मयंक  को पुलिस ने जेल भेज दिया है। मयंक जैन इस सैलून का स्वामी बताया गया है। आरोप था कि यहां लडकियों से मसाज कराई जा रही थी। इस स्पा सेंटर का कोई लाईसेंस भी नहीं लिया गया था। जिसके चलते यहां बडी कार्यवाही की गई। महिला पुलिस के साथ यहां पहुंची टीम ने छापा मारा तो स्पा सेंटर के भीतर कई आपत्तिजनक वस्तुए भी बरामद की गई है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच