नगला राई में सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे व ट्रांसफार्मर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गिरा दिया,   मुजफ्फरनगर-थानाभवन मार्ग पर गिरने से इनकी चपेट में आकर कई राहगीर घायल हो गए व पेड़ टूट गए

 


जावेद आलम


चरथावल।-ग्राम नगला राई में सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे व ट्रांसफार्मर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गिरा दिया।   मुजफ्फरनगर-थानाभवन मार्ग पर गिरने से इनकी चपेट में आकर कई राहगीर घायल हो गए व पेड़ टूट गए। तारो में विद्युत करंट होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। टूटे खम्भों व ट्रांसफॉर्मर को पुलिस ने जेसीबी की मदद से सडक से हटवाया।
 ग्राम नंगला राई के निकट जामिया नगर के सामने सड़क किनारे बिजली का जोड़ा लगा हुआ है जिससे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति होती है। देर शाम अज्ञात वाहन ने उस जोड़े में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रांसफार्मर,खम्बे व लाइन मुजफ्फरनगर थानाभवन मार्ग पर सड़क पर  जा गिरे जिसकी चपेट में आने से कई राहगीर घायल हो गए ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने पर हिंडन चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार तेवतिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बिजली की सप्लाई बंद कराकर जेसीबी की मदद से सड़क पर पड़े ट्रांसफार्मर,खंभों व  बिजली के तारों को हटवा कर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया। जबकि बिजली विभाग कुंभकर्णी नीद सो रहा है।ग्रामीणों का आरोप है इस घटना के बाद अनेक फोन करने के बाद भी जेई ने फोन नही उठाया।उधर बिजली का जोड़ा टूटने से बड़ा हादसा टल गया क्योंकि उस समय बिजली आई हुई थी। दूसरी ओर पुलिस बिजली के खम्बे व  तोड़ने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच