नगर पँचायत भोकरहेड़ी में चलाया गया पॉलिथीन मुक्त अभियान,नगर पंचायत में पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों के काटे गये चालान

(काज़ी अमज़द अली)भोकरहेड़ी.नगर पंचायत में पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों के काटे गये चालान।नगर पँचायत भोकरहेड़ी में पॉलिथीन मुक्त अभियान के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार के नेतृत्व में भोपा पुलिस के संग नगर पंचायत के स्टाफ़ द्वारा पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों ठेला व खोंमचा लगा कर पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुवे नकद जुर्माना वसूला गया


नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार द्वारा नगर के बाज़ार में नागरिकों को सिंगल यूज़  पॉलिथीन के प्रयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया तथा कपड़े के बैग इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी साथ ही नगर पँचायत की साफ सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की गयी इस दौरान उपनिरीक्षक शेर सिंह,कॉन्स्टेबल लोकेन्द्र कुमार, सतीश कुमार,अभिषेक वत्स,भूपेंद्र वाल्मीकि,मौ.दिलशाद,मुनिराम आदि मौजूद रहे ।





Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच