नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, छह अरेस्ट
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने नकली रसायनिक उर्वरक बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौेके से भारी मात्रा में विभिन्न कम्पनियों के खादी बैग, नकली रसायन व अन्य उपकरणों के साथ इन रसायनों को सप्लाई करने वाली गाडी भी बरामद की है। फैक्ट्री का मालिक पुलिस के हाथ नहीं आ सका है पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शहर केातवाली प्रभारी अनिल कपरवान के नेतृत्व में पुलिस ने एक सूचना के आधार पर शामली रोड स्थित आबाद पुत्र इकबाल की फैक्ट्री में छापा मारा। एसएसपी ने बताया कि उक्त फैक्ट्री में नकली रसायनिक उर्वरक बनाये जा रहे थे। फैक्ट्री का मालिक पुलिस के हाथ नहीं आ सका। पुलिस ने मौके से रमेश पुत्र रघुवीर निवासी बचन सिंह कालोनी, प्रविंद्र उर्फ नीटू पुत्र स्व. ओमप्रकाश निवासी अवध बिहार, विशाल पुत्र विजय सिह निवासी अमलासपुर, आस मौहम्मद उर्फ आशु पुत्र अख्तरी निवासी महमूदनगर और राहुल निवासी अवध विहार को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लोग बाजार से सस्ती नमक की बोरियां, गेरू व बारीक बजरी लेकर उन्हे मिक्सचर प्लांट में मिलाकर नकली रसायनिक उर्वरक बनाते है और विभिन्न कम्पनियों के कट्टों में पैक करके अपनी गाड़ी में रखकर जनपद के विभिन्न कस्बों और शहर के दुकानदारों को बेच देते है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली उर्वरक व विभिन्न फैक्ट्रियों के खाली बैगों के अलावा, इलैक्ट्रानिक कांटा, म्क्सिर मशीन व अन्य उपकरणों के अलावा उक्त गाडी को भी बरामद कर लिया है जिसमें उक्त लोग नकली रसायन उर्वरक सप्लाई करते थे।