नवनिर्वाचित भाजपा नगर अध्यक्ष ने की नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से मुलाकात ,नगर की समस्याओं पर किया विचार-विमर्श
सरधना (मेरठ) कशमकश और खींचतान के बीच आखिर राजीव जैन पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र कुमार जैन ने भाजपा नगर अध्यक्ष पद की बागडोर संभाल ही ली है । नगर अध्यक्ष के पद पर आसीन होते ही राजीव जैन पालिका कार्यालय पहुंचे। भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव जैन ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीमती अमिता वरुण से भेंट की। नगर की कई समस्याओं पर उनसे विचार-विमर्श भी किया। इसी के साथ अधिशासी अधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा। नगर अध्यक्ष ने बताया के नगर के गुजरान गेट से गंज बाजार तिराहे तक सड़क की हालत बहुत ज्यादा खराब है। जगह-जगह सड़क में गहरे गड्ढे है जो लोगों के लिऐ मुसीबत बने हुए है । यह मार्ग नगर का मुख्य मार्ग है सड़क टूटी होने के कारण कोई ना कोई हादसा होता रहता है। थोड़ी सी बरसात होते ही दूर तक सड़क पर पानी भर जाता है। पानी निकासी की भी कोई व्यवस्था सही नहीं है। नालिया टूटी होने के कारण नगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीमती अमिता वरूण और शीघ्र ही कार्य कराए कराए जाने का आश्वासन दिया। कहा के नगर में जो भी समस्याएं हैं सभी पर बहुत जल्दी कार्य कराया जाना है। इन सभी कार्यों के लिए पूर्व में ही पालिका बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पास हो चुके हैं। मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी से मिलने वालों में नगर अध्यक्ष राजीव जैन के साथ मनोज शर्मा नीरज जैन कुँवर पाल शर्मा दीपक अरोरा शानू जैन प्रिंस जैन आदि रहे।
अहमद हुसैन
True story