पाकिस्तानी के प्यार के खेल में फंसी मेरठी बेटी, चुप चाप बनवाया पासपोर्ट व पहुंच गई दुबई

मेरठ के एक प्ले स्कूल में पढ़ाने वाली कंकरखेड़ा क्षेत्र से अपहृत व्यापारी की बेटी की दुबई में होने की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान के जिस युवक से वह फेसबुक पर चैटिंग करती थी, इसी युवक पर युवती के अपहरण का आरोप है। युवती का सुराग लगने के बाद अब पुलिस-प्रशासन उसकी घर वापसी के लिए प्रयास कर रहा है। वहीं, बेटी के दुबई में होने का पता चलते ही परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई है। कंकरखेड़ा क्षेत्र के एक व्यापारी की बेटी प्ले स्कूल में पढ़ाती थी। चार नवंबर को ही युवती का पासपोर्ट बना था। आठ नवंबर की सुबह युवती स्कूल जाने के लिए निकली थी। लेकिन लापता हो गई थी। कंकरखेड़ा पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो परिजनों ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल से मिलकर गुहार लगाई थी। जिसके बाद एसएसपी ने तीन टीमें गठित की। पुलिस की जांच में सामने आया कि जिस नदीम नाम के युवक से युवती फेसबुक पर चैटिंग करती थी, वह पाकिस्तान का है और दुबई में रहकर नौकरी कर रहा है। युवती को दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर अगवा किया गया। युवती दुबई गई या नहीं इसके लिए पुलिस ने विदेशी क्षेत्रीय पंजीयन कार्यालय (एफआरआरओ) से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवती दुबई पहुंच चुकी है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी नदीम सऊदी में एक फाइव स्टार होटल में मैनेजर है और युवती उसी के साथ है। इंस्पेक्टर बीपी राणा ने बताया कि एफआरआरओ की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि युवती आठ नवंबर की रात को ही दुबई पहुंच गई थी।



आरोपी पाकिस्तानी युवक


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच