पंद्रह लाख  की कीमत के 72 मोबाइल फोन बरामद, असली मालिकान तक पहुंचाए खाकी ने

देहरादून।विकासनगर सर्किल से खोए गये पंद्रह लाख  की कीमत के 72 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किये।==============
विकासनगर सर्किल में खोये गये मोबाईल फोनो की बरामदगी हेतु विकासनगर सर्किल में गठित सर्विलांस टीम द्वारा कडी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये  सर्विलांस के माध्यम से , हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से विकासनगर  / सहसपुर / सेलाकुई  क्षेत्र  से खोये गये कुल 72 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किये गये। बरामद किये गये सभी 72 स्मार्ट मोबाईल फोन को आज दिनांक 17.11.19 को उनके स्वामियों के सुपुर्द किये गये। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा उपरोक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।


बरामदगीः- 
72 स्मार्ट फोन
कीमतीः-
15,00000/- लगभग (पंद्रह लाख रुपए)


*नोट:-इससे पूर्व भी विभिन्न तिथियों पर सर्विलांस टीम द्वारा लगभग 300 फोन उनके स्वामियों को दिए जा चुके हैं*


पुलिस टीमः
1- श्री प्रमेन्द्र डोभाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून
1- श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी – क्षेत्राधिकारी विकासनगर
3- श्री अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर
2- श्री प्रदीप बिष्ट - SHO कोतवाली विकासनगर
3- श्री गिरीश नेगी - SSI कोतवाली विकासनगर
4- SI प्रमोद कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम विकासनगर सर्किल
5- CON जितेन्द्र सिंह (सर्विलांस टीम विकास नगर)


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच