पराली जलाये जाने के संबंध में 04 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज.

 


39 व्यक्तियों पर 1,35,000/-रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया..15 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया
जिलाधिकारी सहारनपुर की अध्यक्षता में पराली जलाये जाने के रोके जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई जिसमें अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), समस्त उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार, जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक तथा प्रदूषण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा कृषकों के खेत में पराली के जलाने को रोकने के लिए नियमित अनुश्रवण करते हुए समस्त लेखपाल तथा कृषि विभाग के समस्त प्राविधिक सहायक/ए0टी0एम0 /बी0टी0एम0 ग्रामवार डुगडुगी के माध्यम से ग्रामों में प्रचार-प्रसार करने एवं इसके दुष्प्रभाव तथा जुर्माना एवं कारावास के संबंध में कृषकों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। जिससे पराली जलाये जाने की कोई भी घटना परिलक्षित न हो।यदि क्षेत्र में घटना परिलक्षित होती है तो संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त उप जिलाधिकारी एवं कृषि अधिकारी प्रत्येक दिवस नियमित क्षेत्र का भ्रमण करते रहेंगे एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उप जिलाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि अबतक पराली जलाये जाने के संबंध में 04 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई है, 39 व्यक्तियों पर 1,35,000/- का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है तथा 15 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच