पति ने ही पत्नी की जान ले ली, पुलिस ने भेजा जेल
सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने महिला के पति और ससुर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है
पुलिस के अनुसार मऊखास निवासी लक्ष्मी (32) की शादी 11 साल पहले सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव निवासी प्रदीप पुत्र पवन के साथ हुई थी। पवन खेती करता है। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और अन्य ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। पीड़िता ने कई बार जान का खतरा भी जताया था। वहीं गुरुवार देर शाम लक्ष्मी का अपने पति से विवाद हो गया जिसके बाद पति ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद महिला ने अपने मायके पक्ष में फोन करके जानकारी दी। गुरुवार रात को आरोपी प्रदीप ने पत्नी के सिर में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। आसपास के लोग घायल महिला को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां महिला की मौत हो गई। हत्या की सूचना पर महिला के मायके वाले गांव पहुंचे साथ ही पुलिस को हत्या करने की जानकारी दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही मृतक महिला के परिजनों ने उसके पति सहित कई लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने आरोपी पति उसके पिता को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है ।
अहमद हुसैन
True story