प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने की मस्ती
सरधना के चौक बाजार स्थित किड्स किंगडम स्कूल में बच्चे द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओं द्वारा बहुत से खेल सीखें और उनको खेला भी शिक्षिकाओं ने नन्हे नन्हे बच्चों को इस अवसर पर बाल दिवस के बारे में विस्तार से बताया तथा चाचा नेहरू कौन थे इसकी भी जानकारी नन्हे-मुन्ने बच्चों को दी। हेड मिस्ट्रेड सारिका छाबड़ा ने छोटे-छोटे बच्चों को दिखाया के वह घर जाकर अपने माता पिता को किस तरह प्रणाम करें और किस तरीके से अपनी यूनिफॉर्म को सही करके रखने का प्रयास करें। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक संजीव कुमार ने बच्चों को उपहार बांटे तथा बाल दिवस की बधाई भी दी। उन्होंने बताया की हमारे स्कूल का उद्देश्य नन्हे-मुन्ने इन बच्चों को इनके भविष्य के लिए पूर्ण रूप से तैयार करना है। यही बच्चे आगे चलकर इस देश के कर्णधार होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की। काजल शर्मा, नंदिनी जैन, शिल्पी जैन, राखी जैन, आदि शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा,
अहमद हुसैन
true story