प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह, दो दिसम्बर से 33,965 लाभार्थियों को मिला योजना का लाभ
संजय वर्मा
मेरठ । अगले महीने दो दिसम्बर से प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह शुरू हो रहा है। यह 8 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान प्रथम बार मॉँ बनने वाली गर्भवती महिलाओं को 5000 रूपये की आर्थिक मदद जाएगी। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है।
डॉ.पूजा शर्मा ने बताया . प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रूपये की धनराशि प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिला को दी जाती है। पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रूपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जाँच होने पर ;गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में 2000 रूपये दिए जाते हैं। ये सारे भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं। इस योजना का लाभ सभी सही पात्र लोगों को मिल सके इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा अमीर, गरीब व किसी भी जाति बंधन से मुक्त है। केवल महिला सरकारी कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा। यह योजना पूर्णत: नि:शुल्क है इसमें किसी भी तरह का शुल्क नहीं है।
उन्होंने कहा कि धन व जागरूकता के अभाव में अधिकतर गर्भवती महिलाएं बेहतर पोषण से वंचित रह जाती हैं। ऐसे लोगों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत 1 जनवरी, 2017 को की थी। इस योजना से महिलाओं को समय पर उचित पोषण तो मिलेगा ही साथ ही कुपोषण के कारण शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी।
डॉ. शर्मा ने बताया योजना के तहत अब तक 48329 पंजीकरण हो चुके हैं। इसमें 33,965 महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है। उन्होंने बताया योजना का लाभ लेने के लिये टीकाकरण कार्ड, आधार कार्ड, बैंक,पोस्ट आफिस की पासबुक, शिशु का जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। योजना का लाभ लेने के लिये गर्भवती महिलाएं अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क कर सकती हैं। योजना का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।