प्रयागराज से जीतकर लौटी एथलेटिक टीम, हुआ जोरदार अभिनंदन


5 दिवसीय प्रदेश स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता प्रयागराज इलाहाबाद में संपन्न हुई। जिसमें सहारनपुर मंडल की टीम मे जनपद मुजफ्फरनगर के छात्रों का बहुत ही अतुलनीय प्रदर्शन रहा ।जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के  छात्र सागर नायक ने 100 मीटर 200 मीटर व चार गुणा 100 मीटर में गोल्ड मेडल जीता के. एस. इंटर कॉलेज कुरालसी की छात्रा सोनम ने 800 मीटर रेस में गोल्ड जीता डिस्कस थ्रो में वाजिदा श्री सुखलाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज मीरापुर की छात्रा ने सिल्वर व 80 मीटर हर्डल में नेहा पाल कल्याणकारी कन्या इंटर कॉलेज जागाहेडी की छात्रा ने कांस्य पदक चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्र ने गोला फेंक में कांस्य पदक जीतकरजनपद एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रयागराज से नौचंदी एक्सप्रेस से सभी लोग आए जिनका रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगरपर  टीम मैनेजर / कोच नीरज कुमार मुकेश कुमार,विनुज कुमार व बाकर हुसैन का जनपद के एनएफसी प्रभारी प्रमोद कुमार, जी आई सी से राजीव गोयल, अरविंद कुमार ,डा. राहुल कुशवाहा ,गयाप्रसादप्रजापति, इन्छाराम, सत्यकाम तोमर व   मनोज कुमार आदि क्रीडा प्रभारियों ने छात्र-छात्राओं का स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच