पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश को किया लँगड़ा

 

मोरना:--पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक इनामी  बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया इस दौरान एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गया 

 

थाना भोपा क्षेत्र के बिहारगढ़ मार्ग पर शुक्रताल चौकी पुलिस गश्त पर थी तभी पुलिस ने दोव्यक्तियों को सन्दिग्ध हालत में टहलते देखा तो रोककर  जानकारी करने का प्रयास किया तभी बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया जिसमें एक कॉन्स्टेबल लोकेन्द्र बदमाश की  गोली लगने से घायल हो गया पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुवे एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान डैनी निवासी इनमपुरा जनपद बिजनोर के रूप में हुई है गिरफ्तार बदमाश ने  फरार साथी का नाम ओमप्रकाश उर्फ ओमा निवासी इनमपुरा जनपद बिजनोर बताया है गिरफ्तार  बदमाश के पास से एक तमंचा व एक कारतूस खोखा तथाज़िन्दा कारतूस बरामद हुवे हैं दोनो बदमाश थाना क्षेत्र के ग्राम छछरौली में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल बताये गये हैं शातिर बदमाश डैनी पर  पच्चीस हज़ार का इनाम घोषित था ।

 

 

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच