सरधना नगर में धूमधाम से मना बाल दिवस


नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से आज नगर के नेशनल पब्लिक स्कूल में आधुनिक भारत के निर्माता और हिंदुस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की  130 वी  जयंती  बड़े धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम  में सर्वप्रथम नेहरु जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्प अर्पित किए गए इस अवसर पर कार्यक्रम में आई कांग्रेस कमेटी pcc सदस्य सपना सोम ने  कहां की  पंडित जी ऐसी शख्सियत थी जिन्होंने बीकानो, भिलाई, जेसे  स्टील प्लांट स्थापित की जो आज भी विश्व में अपना स्थान रहते हैं यही नहीं  उन्होंने i i c और iit जैसे बड़े  शेक्षिक संस्थान स्थापित किए नेहरु जी बच्चों को आने वाले कल का भविष्य मानते थे इसीलिए इस दिवस को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है जिस की मान्यता पूरे भारतवर्ष में हे।कार्यक्रम के इस अवसर पर आए सभी लोगों ने ली जवाहरलाल नेहरु के कार्यकाल संबंधित बहुत सारी बातें बताई तथा बताया कि पंडित जी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ली तथा देश को तरक्की की ओर ले गए इसके अलावा
नगर में मोहल्ला धरमपुरा स्थित कैपिटल पब्लिक स्कूल में भी बाल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिस के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अशोक कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रुप में शिक्षक दीपक शर्मा रहे
 । स्कूल प्रबंधक फैयाज अहमद ने जन्मदिन का केक काटा और बच्चों को मिठाई वितरित की प्रोफेसर अशोक कुमार गुप्ता व दीपक शर्मा ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन रिहान मलिक ने किया । बाल दिवस पर बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे वस्त्र पहन कर खूब धमाल मचाया गया । अध्यापिका चांदनी का विशेष सहयोग रहा । बच्चों ने चाचा नेहरू की ड्रेस पहनकर प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया । संस्था अध्यक्ष फैय्याज अहमद ने बच्चों को उपहार भेंट किए । कार्यक्रम में सपना सोम शेखर त्यागी मुदस्सिर राणा  रेहाना दीपक सागर जीशान कुरैशी मनमोहन त्यागी  आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
अहमद हुसैन
True  story


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच