सर्राफ की दुकान में हुई लूट का खुलासा, धरा गया शातिर बदमाश, लूटी गई चांदी बरामद


 17.09.2019 को थाना क्षेत्र रतनपुरी के ग्राम टोडा निवासी सुनार से नकदी, चांदी तथा मोबाईल फोन की लूट की घटना को अज्ञात बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसमें थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।


उक्त लूट की घटना का खुलासा करते हुए थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा दिनांक 19.11.2019 की रात्रि को दौराने पुलिस कार्यवाही के 01 शातिर लूटेरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के साथी अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये है जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है तथा गिरफ्तारी के सतत प्रयास जारी है। 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1. रिजवान उर्फ पप्पू पुत्र हासिम निवासी ग्राम सिकरेडा थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी*
1.250 ग्राम चांदी (लूटी हुई)
2. 01 मोबाईल फोन एम0आई0 कम्पनी(लूटा हुआ)
3. 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस  



   


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच