सेंट जेवियर्स में ग्रैंड पेरेंट्स डे का हुआ आयोजन

(अहमद हुसैन)


 सरधना  स्थित सेंट जेवियर वर्ल्डस स्कूल में बड़े धूमधाम से स्पोर्ट्स कम ग्रैंड पेरेंट्स डे कार्यक्रम का आगाज हुआ। आज के कार्यक्रम में किंडर गार्डन से लेकर कक्षा 3 तक के छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा समस्त बच्चों ने कई प्रकार के  खेल जैसे कैप रेस टॉय रेस बॉल बैलेंसिंग आदि खेलों का प्रदर्शन किया है।इस अवसर पर बच्चों के दादा-दादी  व नाना नानी जिनको ग्रैंडपेरेंट कहा गया है भी उपस्थित रहे। ग्रैंड पेरेंट्स डे पर बच्चों द्वारा कई तरह के खेलों का आनंद लिया तथा अपने बच्चों से जुड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर भरपूर मनोरंजन किया ।इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल डायरेक्टर ठाकुर प्रतीश सिंह ने कहा के हमारे विद्यालय में कक्षा 0 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा सभी प्रकार के खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया जाता है विद्यालय के छात्र-छात्राएं अनेकों बार दूसरे स्कूलों से कई प्रकार के खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का मान-सम्मान बढ़ा चुके हैं हमारा उद्देश्य यही है कि कक्षा प्रथम से इंटरमीडिएट तक के सभी छात्र छात्राओं को प्रतिभावान बनाएं ताकि आगे चलकर यही बच्चे  सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएं इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल रितु सखूजा, अंजलि सोम, संगीता मैम, पूजा कुमारी मौजूद रहे।


अहमद हुसैन


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच