शराब के पैसे न देने पर दबंगो पैर की हड्डियां चटकाई

 


कानून व्यवस्था को दबंग किस तरह ठेंगा दिखाते हैं इसकी बानगी हरदोई में देखने को मिली जहां दिन भर की मेहनत कर रोजी रोटी कमा घर लौट रहे युवक का पैर इसलिए तोड़ दिया जाता है क्योंकि उसने दबंगो को शराब पीने के लिए पैसे नही दिए यहां तक जब अपने टूटे हुए पैर के साथ युवक और उसका परिवार थाने गया तो वहां भी उसे दुत्कार कर भगा दिया गया ऐसे में युवक का पिता अपने बेटे को अपने कंधों पर लाद कर एसपी दफ्तर पहुंचा जहां आला अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने की बात कही है । कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव के मैकूलाल का बेटा विनोद चुरा बेंचने का काम करता है । रोज की तरह बुधवार शाम को विनोद चुरा बेंच कर घर आ रहा था तो रास्ते में गांव के ही दबंग अनीस और उसके साथी विनोद से शराब पीने के लिये रुपये मांगने लगे , मना करने पर दबंगो ने विनोद का पैर तोड़ दिया , थाने में कार्रवाई ना होने पर विनोद का पिता मैकूलाल अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस आया जहां उसे अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया 


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच