श्री गिरधारी लाल मेमोरियल स्कूल की पहल, 60 परिवारो के घरों में छाई खुशिया

मुज़फ्फरनगर के प्रेमपुरी स्थित श्री  गिरधारी लाल जैन मैमोरियल पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा मलिन बस्तियों से 60 ऐसे परिवारों का चयन किया गया, जो गरीबी रेखा से निचले स्तर, आधारभूत सुविधओं जैसे बिस्तर, कपडे, बर्तन, भोजन के अभाव में जीवन यापन कर रहे है। बुधवार को विद्यालय में चैरिटी डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 60 परिवारों को गद्दे, रजाई, कम्बल, चादर, कपडे, बर्तन व खाने-पीने का सामान दिया गया एवं रोजगार की राह दिखाई। बताया गया कि छोटे-छोटे काम करके आमदनी की जा सकती है एवं अपने परिवार को बेहतर बनाया जा सकता है, जैसे लिफ़ाफ़े बनाना, थैले सीलना, सेवई बनाना आदि। महायज्ञ में बच्चों ने ही नहीं, बल्कि जानी-मानी हस्तियों ने आहुतियां देकर 60 परिवारों के चेहरों पर मुस्कान की एक किरण जगाई।


इस अवसर पर  गंधार गौतम जैन , समाचार टुडे के एडिटर अमित सैनी,अरूण कुमार सक्सैना, एसपी ट्रैफिक बी.बी. चौरसिया, जी.सी शर्मा, सौरभ स्वरूप, विभोर सिंघल, राजकुमार जैन, डाॅ. मणिमाला रावत, उज्जवल पुण्डीर उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच