ट्रेन के आगे कूद गया, और जान दे दी

खतौली में एक युवक ने अचानक सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खतौली नई आबादी काॅलोनी के सामने रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा देख काॅलोनीवासियों में सनसनी फैल गई। ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना के बाद मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी जांच पड़ताल करने के बाद उसकी पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शव को देखने के लिए वहां लगी सैंकड़ों लोगों की भीड़ के बाद भी पुलिस घण्टों बाद शव की पहचान नहीं हो पाई, जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद लोगों का कहना था कि अज्ञात युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने के लिए ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है। लोगों ने बताया कि इस हादसे में युवक के शरीर की चिथड़े उड़ गए थे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई थी। वहीं पुलिस भी इस घटना को आत्महत्या मान कर चल रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक काली कमीज और जीन्स पहने हुए था। शव के फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल किये गये है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच